दिल खुश करने वाली कुछ अनमोल बातें, एक बार पढ़कर देखिए।
नमस्कार दोस्तों आपका का एक बार फिर से हमारे चैनल में स्वागत है हम आपके लिए हर रोज़ अनमोल बातें लेकर आते है अगर आप हमारे चैनल पर पहली बार आए हैं तो ऐसे ही अनमोल बातें पढ़ने के लिए हमें फ़ॉलो जरूर करें,
खुशी केवल उन्हीं लोगों को प्राप्त होती है जो दूसरों को खुश करने में प्रयासरत रहते है
खुशी खराब से खराब समय में भी ढूंढी जा सकती है। लेकिन तभी जब आप दीप जलाना याद रखें।
प्रसन्नता कोई पहले से निर्मित चीज नहीं है। यह आप ही के कर्मों से आती है।
भगवान में भरोसा रखें, लेकिन अपनी तैयारी पूरी रखें।
मंदिरों की आवश्यकता नहीं है, न ही जटिल तत्त्वज्ञान की। मेरा मस्तिष्क और मेरा हृदय मेरे मंदिर है मेरा दर्शन दयालुता है।
स्वयं से लड़ें, बाहरी दुश्मन से क्या लड़ना जो स्वयं पर विजय प्राप्त कर लेता है, उसे आनंद की प्राप्ति होती है।
अगर ईश्वर् हमें लालच मे डालता है, तो उसमे से बचने का रास्ता भी वही बताता है।
संसार एक कड़वा वृक्ष है, इसके दो फल ही अमृत जैसे मीठे होते है एक मधुर वाणी और दूसरी सज्जनों की संगति.
दोस्तों आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा अगर अच्छा लगा तो लाईक करें और हमारे चेनल को फॉलो करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Share kre