गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

तीन औरतें पनघट पर बातें कर रही थी, चौथी चुप थी : रोचक क़िस्सा हिंदी में। hindi story in gyanवर्धक

तीन औरतें पनघट पर बातें कर रही थी, चौथी चुप थी : रोचक क़िस्सा

पवन पंचारिया

पनघट पर चार औरतें पानी भरने आई. पानी भरते हुए वे एक-दूसरे से बातें करने लगी. बातों-बातों में उन्होंने अपने बेटों के गुणों का बखान करना प्रारंभ कर दिया. पहली औरत बोली, “मेरा बेटा बहुत सुरीली बांसुरी बजता है. जो भी उसकी बांसुरी सुनता है, मंत्रमुग्ध हो जाता है.”

दूसरी औरत बोली, “मेरा बेटा बहुत बड़ा पहलवान है. गाँव में उसकी बहादुरी का डंका बजता हैं.

तीसरी कहाँ पीछे रहती, वह बोली, “मेरा बेटा पढ़ने-लिखने में बहुत तेज है. पूरे गाँव में सबसे बुद्धिमान वही है.”

चौथी औरत ने सबकी बातें सुनी, लेकिन कहा कुछ भी नहीं. इस पर दूसरी औरतें उससे कहने लगी, “बहन, तुम भी तो कुछ बोलो. तुम्हारे बेटे में क्या गुण है?”

वह औरत बोली, “क्या कहूं बहनों? मेरे बेटे में इस तरह का कोई गुण नहीं है.”

पानी भर लेने के बाद वापस जाने के लिए वे सभी औरतें अपना-अपना घड़ा उठाने लगी. उसी समय पहली औरत का बेटा वहाँ से गुजरा. उसने देखा कि उसकी माँ पानी से भरा घड़ा नहीं उठा पा रही है. लेकिन वह यह अनदेखा कर बांसुरी बजाते हुए वहाँ से चला गया.

दूसरी औरत का पहलवान बेटा कुछ ही दूरी पर मुद्गर घुमा रहा था. उसकी माँ कुएं से घड़ा उठाकर जैसे ही उतरी, उसका पैर फिसल गया. पहलवान ने अपनी माँ को नज़र उठा कर देखा, लेकिन फिर अपनी कसरत में लग गया.

तीसरी औरत का बेटा भी वहाँ से किताब पढ़ते हुए गुजरा. उसकी माँ ने उससे कहा, “बेटा मैं दोनों हाथों से घड़ा पकड़े हुए हूँ. ये रस्सी जरा मेरे कंधे पर डाल दे.” लेकिन वह अपनी माँ की बात अनसुनी कर वहाँ से चला गया.

तभी चौथी औरत का बेटा वहाँ आया. अपनी माँ के सिर पर घड़ा देख वह उसके पास गया और उसके सिर से घड़ा उतारकर अपने सिर पर रखकर चलने लगा.

कुएं के पास बैठी एक बुढ़िया यह सब देख-सुन रही थी. वह बोल पड़ी, “मुझे तो यहाँ बस एक ही गुणवान पुत्र नज़र आ रहा है – वही जो अपने सिर पर घड़ा लिए जा रहा है.”

सीख - गुणवान पुत्र वही है, जो अपने माता-पिता की सेवा करे.

दोस्तों, आपको ये कहानी कैसी लगी? आप अपने कमेंट्स द्वारा हमें ज़रूर बतायें. कहानी पसंद आने पर लाइक और शेयर अवश्य करें. हमें फॉलो करना ना भूलें. धन्यवाद.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Share kre

हमारे इस ब्लॉगर पेज पर आप सभी का स्वागत है सभी से निवेदन है कि पेज की पोस्ट को पसंद करेंऔर शेयर कर

Shram Card Payment Status 1000 Kist: ऐसे चेक करें अपनी किस्त का पैसा

Shram Card Payment Status 1000 Kist: ऐसे चेक करें अपनी किस्त का पैसा February 15, 2025 by admin WhatsApp Group Join Now Telegram...