ख्यालों का क्या है ये आते और चले जाते हैं, इलाज तो यादों का होना चाहिये
आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी।
कभी पलटोगे जिंदगी के यह पन्ने,
तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी।
Third party image reference
ना मैं शायर हूं ना मेरा शायरी से कोई वास्ता,
शौक बन गया है तेरी यादों को बयान करना।
Third party image reference
तुमने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हमने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया।
Third party image reference
ख्यालों का क्या है ये आते और चले जाते हैं,
इलाज तो यादों का होना चाहिये।
Third party image reference
महक रही है जिंदगी आज भी जिसकी खुशबू से,
वो कौन था जो यूं गुजर गया मेरी यादों से।
Third party image reference
आंखों से मेरे इसलिये लाली नहीं जाती,
यादों से कोई रात खाली नहीं जाती।
Third party image reference
दोस्तों, आज की आर्टिकल आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बतायें। साथ ही हमें लाइक और फॉलो करना ना भूलें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Share kre