तुम करोगे याद एक दिन इस प्यार के ज़माने को, चले जाएँगे जब हम कभी ना वापस आने को।
सबसे पहले ऊपर दिए गए पीले रंग के बटन को दबाकर हमें फॉलो जरूर करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें।
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।
Third party image reference
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,हाथ में जाम हैं, मगर पीने का होश नहीं।
मुझे रुला कर सोना,तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली,तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।
Third party image reference
Third party image reference
तुम करोगे याद एक दिन इस प्यार के ज़माने को,
चले जाएँगे जब हम कभी ना वापस आने को.
करेगा महफ़िल मे जब ज़िक्र हमारा कोई,
तो तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आँसू बहाने को।
दोस्तों अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो """ को लाइक और शेयर जरूर करें. ऐसे ही और पोस्ट रोजाना पाने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Share kre