शनिवार, 9 मई 2020

महाराणा प्रताप

#कोई_पुछे_की_महाराणा_प्रताप_सिंह_कौन_थे_
#तो_कहना_सवा_लाख_फ़ौज_एक_तरफ़_और_महाराणा_प्रताप_की_मुछ_की_मरोड़_एक_तरफ़
    सूरज का तेज भी फीका पड़ता था,
जब राणा तू अपना मस्तक ऊँचा करता था,
थी राणा तुझमें कोई बात निराली
इसलिए अकबर भी तुझसे डरता था

   चढ़ चेतक पर तलवार उठा
       रखता था भूतल पानी को
         राणा प्रताप सिर काट काट
        करता था सफल जवानी को

इकबाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया,
मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया,
राणा प्रताप इकलौते, थे ऐसे वीर जिसने
अकबर का सारा घमंड, चूर चूर कर दिया

प्रताप का सिर कभी झुका नहीं
इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था
मुगल कभी चैन से सो ना सके
जब तक मेवाड़ी राणा जिंदा था

राजपुताना की आन है राणा,
राजपुताना की शान है राणा,
वीरों के लिए एक पैगाम है राणा,
भारत के वीर पुत्र का नाम है राणा.

अंत: स्मरणीय, महान स्वाभिमानी, क्षत्रिय कुल भूषण, हिंदुआ सूरज, सत्य सनातन धर्म की आन-बान-शान, माँ भारती के वीर सपूत, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
  माना #राणा भगवान नहीं है लेकिन हमारे मंदिरो में भगवान इन्हीं की वजह से हैं 
   #सिर्फ़ महान नहीं #महाराणा तो हमारे #भगवान है 
शत-शत नमन उस मेवाड़ी वीर को
जिसने अपने भाले से दुश्मनों के छक्के छुड़ाए थे
मातृभूमि की स्वतन्त्रता के खातिर
कई वर्ष जंगल में गुजारे थे।
  #कल_घर_में_एक_दिप_जरूर_जलाना
    #एक_दिप_शेर_सिंह_के_नाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Share kre

हमारे इस ब्लॉगर पेज पर आप सभी का स्वागत है सभी से निवेदन है कि पेज की पोस्ट को पसंद करेंऔर शेयर कर

Shram Card Payment Status 1000 Kist: ऐसे चेक करें अपनी किस्त का पैसा

Shram Card Payment Status 1000 Kist: ऐसे चेक करें अपनी किस्त का पैसा February 15, 2025 by admin WhatsApp Group Join Now Telegram...