जानिये - बड़े काम की छोटी बातें !
-फलों का मुरब्बा बनाते समय उबालने के पानी में यदि थोड़ा सा नमक डाल दिया जाए तो चीनी कम लगेगी और मुरब्बा स्वादिष्ट बनेगा तथा वह अधिक दिनों तक खराब न होगा।
-इनेमल-पेंटेड लकड़ी के फर्नीचर को साफ करना चाहती हैं तो गुनगुने पानी में थोड़ा सा डिटर्जेट पाउडर डालें। फिर इस मिश्रण से फर्नीचर साफ करें। फर्नीचर में चमक आएगी।
-एक टीस्पून बेकिंग पाउडर में कुछ बूंदें हाइड्रोजन पैरॉक्साइड की मिलाएं। फिर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दांतों पर मलें। दांत सफेद और चमकदार दिखने लगेंगे।
-दो टी बैग्स को ठंडे पानी में भिगो लें। कुछ समय तक ठंडे पानी में इन्हें डाले रखें। इसके बाद हल्के से इन्हें आंखों के ऊपर 15-20 मिनटों तक रखें। इस प्रक्रिया से आपकी आंखों की थकावट दूर हो जायेगी।
-पुराने अखबार का एक टुकड़ा लेकर उस पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर कुछ देर तक रगड़ें। फिर देखिए शीशे की चमक।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Share kre