*सामान्य ज्ञान ग्रुप*
• केंद्र सरकार ने हाल ही में काले धन के खिलाफ अभियान के तहत नियमों के पालन में ढिलाई बरतने वाली जितने लाख कंपनियों का पंजीकरण रद्द करने का फैसला किया है- *1.20 लाख*
• बांग्लादेश और जिस देश ने दो साल के भीतर रोहिंग्या मुसलमानों की स्वदेश वापसी के लिए सहमत होगए हैं- *म्यांमार*
• अडाणी समूह पश्चिम बंगाल में जितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की- *750 करोड़*
• भारत का वह सेटेलाईट जिसने हाल ही में इसरो को इंदौर के होलकर स्टेडियमकी तस्वीरें भेजीं– *कार्टोसैट-2*
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राजस्थान के इस जिले में तेल रिफाइनरी का उद्घाटनकिया – *बाड़मेर*
• वह राज्य जिसमें लोगों को पेड़ों के साथ भाई-बहन का रिश्ता बनाने की मंजूरी प्रदान की गयी – *सिक्किम*
• हाल ही में आरंभ हुएभारत के पहले स्पोर्ट्स रेडियो चैनल का नाम है – *स्पोर्ट्स फ़्लैशेज़*
• वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा रोड शो किया गया – *गुजरात*
• प्रधानमंत्री की वेबसाइट “पीएमइंडिया” इतनी भाषाओँ में उपलब्ध है – *तेरह*
• बांग्लांदेश, भारत और जिस देश ने यात्री वाहनों की आवाजाही हेतु परिचालनगत प्रक्रियाओं पर सहमति जताई है- *नेपाल*
• भारतीय मुक्केबाजों ने सर्बिया के सोंबोर में चल रहे सातवें नेशंस कप टूर्नामेंट में जितने स्वर्ण पदक जीते हैं- *11*
• जिस देश ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए दुनिया का सबसे ऊंचा (100 मीटर) 'एयर प्यूरीफायर' बनाने का दावा किया है- *चीन*
* चिराग बालियान*
*जिला :-मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश*
*_सामान्य ज्ञान ग्रुप टीम की वेबसाइट पर क्लिक करके नोट्स , पीडीऍफ़ फाइल, ऑनलाइन क्विज प्रश्नोत्तरी प्राप्त करे-_*
*Www.samanyagyanedu.in*
*_सामान्य ज्ञान ग्रुप & लेटेस्ट अपडेट फेसबुक ग्रुप लिंक पर क्लिक करें !_*
https://www.facebook.com/groups/261559677533407/
*सामान्य ज्ञान ग्रुप*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Share kre